नालागढ़ः छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसायटी ने शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के झीड़ीवाल में छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहीदी दिवस के उपलक्ष पर हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, यह 5वां रक्तदान शिवर है इस रक्तदान शिवर में हर साल सौ से जायदा यूनिट इकठा होता है, इस उपलक्ष पर नालागढ़ के समाजसेवी सरवन चंदेल भी पहुँचे जिन्होंने रक्तदान देने वाले लोग को प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किया, उन्होंने लोगों से अपिल की की आज के युवाओं को नशे से दूर रहना चहिये और खून दान करना चाहिए, रक्तदान महादान है, इसलिए हम सबको रक्तदान करना चहिये।

इस मौके पर छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है हर साल लोग इस शिविर में बढ़.चढ़कर भाग ले रहे हैं हर साल 100 से अधिक यूनिट इकट्ठा हो जाता है उन्होंने लोगों से अपील की है कि हम सबको रक्तदान करना चाहिए और उन्होंने लोगों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया, इस दौरान सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।