राज्य स्तरीय सर्वेक्षण प्रतियोगिता में हुआ नमन वालिया का चयन

उमेश भारद्वाज । सुंदरनगर

वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की ग्याहरवीं कक्षा के छात्र नमन वालिया का चयन राज्य स्तरीय सर्वेक्षण प्रतियोगिता में हुआ है। वीरवार को नमन वालिया ने ग्राम पंचायत कनैड का दौरा किया और वहां गांव में बायोगैस प्लांट के विषय पर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने इस परियोजना को लागू करने के लिए अहम कदमों पर भी विस्तार से बातचीत की और महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई, ताकि बायो गैस प्लांट को अपने गांव में स्थापित कर सके।


पंचायत प्रधान रीता देवी ने नमन वालिया के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बायो गैस प्लांट उर्जा सरंक्षण में भी उपयोगी होता है। इधर, वर्धवान महावीर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने नमन वालिया को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई दी है।