लोक संस्कृति को आगे बढाने के साथ करना है शिक्षा नीति से राष्ट्र निर्माणः डॉ. चमन

उज्ज्वल हिमालच। कांगड़ा

ज्ञान ज्योती शिक्षा कॉलेज राजोल मे गैस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेस्ट लेक्चर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से डॉ. चमन लाल बंगा यसह आचार्य शिक्षा विभागद्ध द्वारा दिया गया गैस्ट लेक्चर का विषय भारतीय ज्ञान परम्परा और राष्टृय शिक्षा नीति रहा। गैस्ट लेक्चर से पहले मां सरस्वती की पूजा की गई व द्वीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद डॉ. चमन लाल बंगा का प्राचार्या विजेयता चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। डॉ. चमन लाल बंगा ने भारतीय ज्ञान परम्परा और राष्टृय शिक्षा नीति के बारे मे बताया उन्होंने भारतीय संस्कृति और यहां की शिक्षा पद्वति के बारे मे विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और अध्यात्म का गहरा संबंध है। हमें हमारी संस्कृति, लोक संस्कृति को आगे बढाने का काम करना है और हमें नई शिक्षा नीति से राष्ट्र निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारे कई अध्यात्म गुरू रहे हैं जिन्हांने हमारी शिक्षा पर गहरा असर दिखाया है। इस गेस्ट लेक्चर के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी ने डॉ. चमन लाल बंगा का धन्यावाद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. चमन लाल बंगा ने अपनी पुस्तक जाहरवीर प्राचार्या विजेयता चौधरी को प्रदान की। इस गेस्ट लेक्चर मे कॉलेज का समस्त स्टाफ व कई गणमान्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें