विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा

चैन गुलेरिया । जवाली

ज्वाली के राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड में एनईपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) मेले का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ के मुख्याध्यापक हरबंत सिंह ने की।

इस मेले में पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स के बारे में बहुत बेहतरीन ढंग से व्याख्यान दिया जिसमें दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अभिनव का मॉडल प्रथम, नवमी कक्षा की छात्रा अनामिका का मॉडल द्वितीय तथा सूजल का मॉडल तृतीय रहा।

मुख्यातिथि सुभाष शर्मा ने बेहतरीन मॉडल्स प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में प्रवक्ता राकेश कुमार, पाठशाला के अध्यापक सुरेश कौंडल, अक्षय कुमार, स्नेहलता, सुनील धीमान, रविंदर कुमार, राकेश शास्त्री, आदर्श, नीलम आदि कार्यक्रम में भाग लिया।