अस्पताल में मरीज का हाल जानकर घर लौट रहे तीमारदारों की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में होली के रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हराबाग गांव से सबंध रखने वाले पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में घायलों को उपचार दिलाया गया। इनमें एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए राजेंद्र प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा रैफर करना पड़ा है। हादसे के कारणों पर पुलिस की जांच शुरू हुई है। पुलिस थाने के सब इंस्पैक्टर हेम राज सैनी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

वहीं घायलों को भी अपनी निगरानी में उपचार दिलाया। मिली जानकारी के अनुसार होली की रात करीब दस बजे हराबाग निवासी अजय, राज, रवि, राजेश व विक्की सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में उपचाराधीन मरीज का हाल जानकर जब वापिस घर लौट रहे थे तभी अपरोच रोड़ के नजदीक उनकी मारूति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही की कार गहरी खाई में नहीं समाई अन्यथा कार में सवार सभी पांच व्यक्तियों की जान पर जोखिम आ सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलैंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचा कर उपचार दिलाया गया। कार सवार सभी घायलों को गहरी चोटें लगी है।

इनमें कार सवार अजय के सिर पर गहरी चोट को देखते हुए जिला कांगड़ा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल अस्पताल में रैफर किया गया। पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस ने घायलों के ब्यान कलमबद्ध कर छानबीन शुरू की है। दुर्घटनाग्रस्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है।