यहां पर हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नूरपुर में किया गया। लोगों ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का अपने अपने लंबित मामलों का पूरा लाभ उठाया। नूरपुर की कोर्ट-1 जिसकी शिरकत सिनियर सिविल जज असलम वेग ने की। इनकी अदालत में 789 मामले आए, जिनमें 146 मामले डिस्पोज किए गए, शेष विचाराधीन रखे गए और 3,84,477 रुपए की राशि फाइन के रूप मेें एकत्रित हुई। इस अदालत में बैक जल शक्ति विभाग के मामले अधिकांश थे।

13 8 मामले चैक बाउंस के थे। वहीं, नुरपुर कोर्ट-2 की शिरकत सिबिल जज ईशा अग्रवाल ने की। माैके पर 234 मामले आए, जिनमें 62 मामलों का निपटारा माैके पर किया गया तथा 79,110 रुपए की राशि फाइन के रूप मेें एकत्रित हुई। इस अदालत में बीएसएनएल घरेलू हिंसा चैक बाउंस माइनिंग शाप एक्ट तथा भू-राजस्व के दीवानी मुकदमे शामिल थे। इंदाैरा व जवाली मे भी आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन संपन्न हुआ।