फतेहपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
बाल विकास परियोजना खंड फतेहपुर के आंगनबाड़ी केंद्र भाटी मिन्हासां सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। इस दौरान जहां कुछ एक आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यलय कर्मियों ने केंद्रों में उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिये पौस्टिक आहार की अहमियत बताई तो वहीं अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात कर्मियों द्वारा बच्चों सहित महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियां लेने को प्रेरित किया।

जानकारी देते बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रणजीत सिंह ने बताया हर वर्ष सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमेें प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात महिला कर्मचारी राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत भिन्न-भिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं व बच्चियों को सही समय पर संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित करती हैं।