पर्यावरण समिति एवं भारतीय गौवंश संरक्षण के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल के धार्मिक स्थलों के दौरे पर।

अंकित वालिया, कांगड़ा।

पर्यावरण समिति एवं भारतीय गौवंश संरक्षण के गौरक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री द्वारकाधीश कुंडपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर योगीराज श्री श्री 1008 श्री महंत श्री स्वामी रामेश्वरदास जी महाराज हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दौरे पर। पर्यावरण समिति एवं भारतीय गौवंश संरक्षण के गौरक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रामेश्वरदास जी महाराज ने पिछले कल देर शाम बृजेश्वरी देवी मंदिर में आकर दर्शन किए। इस दौरान कांगड़ा पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे। स्वामी रामेश्वरदास जी महाराज हिमाचल में अभी पांच दिनों तक रुके हुए है।

वह इन पांच दिनों के दौरान हर दिन धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी ने उन्हें विस्तारपूर्व सभी छोटी बड़ी मूर्तियों के दर्शन करवाए व इनका इतिहास भी बताया। अंत में उन्हे मंदिर के गर्भ ग्रह की प्रतिलिपि देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के सहयोग का भी धन्यवाद किया। अपनी हिमाचल यात्रा के दौरान उन्होंने हिमाचल के गांवों में लोगो द्वारा गो वंश को सहेज कर रखने वाले लोगो को भी प्रसंशा की। खास बातचीत के दौरान उन्होंने गो वंश को काटकर खाने वाले लोगो को फांसी दिए जाने की मांग भी सरकार से की। इस दौरान कांगड़ा से उनके साथ बीजेपी की ओर से रमेश चंद् महेशी, जिला जिला परिषद सदस्य व भाजपा सदस्य कुलभाष चौधरी भी खास रूप से मौजूद रहे।