सरकारी नौकरी के लिए अब एक ही परीक्षा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी केंद्र कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन करेगी। इससे उन अभ्यार्थियों को जो सरकारी नौकरी के लिए चयन के लिए विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं, उन्हें अब एक ही परीक्षा में बैठना होगा। ऑनलाइन सीईटी टेस्ट स्कोर के साथ तीन साल के लिए मान्य रहेगा।

नेशनल रिकूटमेंट एजेंसी को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में सरकारी नौकरियों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की थी। यह कंप्यूट बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी। हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा।