शिक्षक ने चलाई छात्रों को घर-घर जा कर पढ़ाने कि मुहिम

लक्की शर्मा। लड़भडोल

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला भराड़पट्ट के बुनियादी शिक्षक सुबोध कुमार द्वारा पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को घर-घर जाकर पढ़ाने की मुहिम चलाई है। उनके द्वारा सप्ताह में 2 दिन प्रातः 9 से 11बजे तक गांव में 100 बच्चों को पढ़ाया जाता है, उसके बाद 11:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक गांव भराड़पट्ट, रिहडू, बराली आदि गांव के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं। इस दौरान बच्चों की कॉपियों चेक करके वह गृह कार्य तथा टेस्ट भी लेते हैं। उनके इस कार्य से क्षेत्र के समस्त अभिभावक बहुत खुश है, उनका कहना है कि सुबोध कुमार द्वारा चलाया गया यह अभियान बच्चों के लिए कारागार साबित होगा।