नादौन में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता, सीएम करेंगे शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह में पर्यटन विभाग जिला हमीरपुर की ओर से नादौन में राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से 28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। नादौन-चंबापत्तन रिवर राफ्टिंग ट्रैक पर पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से 100 से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग लेंगी, जिसमें हिमाचल की पांच राफ्टिंग टीमें भी शामिल हैं।

पर्यटन विभाग व राष्ट्रीय राफ्टिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान से यह चैंपियनशिप आयोजित होगी। राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में सूबे के रिवर राफ्टिंग फेडरेशन के अलावा आर्मी, नेवी, भारतीय रेलवे, बीएसएफ तथा देश की अन्य फेडरेशन से जुड़ी हुई टीमें भी हिस्सा लेंगी। पर्यटन विभाग की ओर से यह मेगा इवेंट करवाया जा रहा है। नादौन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां रिवर राफ्टिंग का आयोजन आरंभ हो चुका है और पर्यटक व स्थानीय लोग इस का आनंद ले रहे हैं। आने वाले समय में और अधिक पर्यटक यहां आएं, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।