ज्वालामुखी में स्वच्छता अभियान: हाथ में झाड़ू लेकर बस अड्डे पर उतरे केंद्रीय मंत्री अनुराग

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में स्वच्छता अभियान के चलते ज्वालामुखी बस अड्डे और आसपास के क्षेत्र में सफाई की इस मौके पर उनके साथ ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह व अन्य कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

अनुराग ठाकुर ने लोगों से आवाहन किया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर कोई व्यक्ति भाग ले और अपने गली मोहल्ले गांव सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा बनाए रखें अगर हिमाचल प्रदेश के गांव सुंदर होंगे तो निश्चित तौर पर पूरा प्रदेश सुंदर दिखाई देगा। उन्होंने कहां की प्लास्टिक का उपयोग ना करें कॉफी टॉफी चिप्स पानी की बोतल आदि का प्रयोग जरूर करें। परंतु इसके रैपर और खाली बोतलें कूड़ेदान में ही डालें ताकि उनका सही तरीके से ठिकाने लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक ना केवल पर्यावरण और धरती के लिए ही हानिकारक है बल्कि बेसहारा पशु भी इसके खाने से मर रहे हैं। इसलिए प्लास्टिक का उपयोग ना करके धरती माता की भी रक्षा करें और गोवंश की भी रक्षा करें स्वच्छता अभियान से जुड़े और हर किसी को स्वच्छता का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

अनुराग ठाकुर ने खुद अपने हाथों से नालियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में खुले में पड़े प्लास्टिक के पाउच और रेफर उठाकर सफाई कर्मचारियों की झोली में डाले। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई और कहा कि स्वच्छता अभियान में इनका योगदान अतुलनीय है। इसलिए इनको सम्मानजनक स्थान समाज में मिलना चाहिए जो हमारे आसपास के क्षेत्रों से कचरा इकट्ठा कर साफ सुथरा वातावरण हमें मुहैया करवाते हैं इनकी सेवाएं बेहतरीन हैं।