राजकीय महाविद्यालय लंज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय लंज में ईको क्लब तथा सड़क सुरक्षा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी” तय की गई है।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण से संबंधित ज्वलंत मुद्दों जैसे कि ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर जागरूक किया साथ उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे पर्यावरण के साथ अच्छा मानसिक स्वास्थ्य रहता है और बताया कि किस तरह हम स्वदेशी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें पलक चौधरी ने पहला स्थान, सोनाली देवी ने द्वितीय स्थान तथा सोनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्राचार्य संजय कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान प्रो. सरताज सिंह, प्रो. रविंद्र, प्रो. रघुवीर, प्रो. नेहा, प्रो. अरविंद, प्रो. पंकेश. प्रो. विजय, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. दीप सिंह, प्रो. अंशुल, प्रो. ज्योति, प्रो. मोती लाल तथा प्रो. तनुप्रिया, पारस, प्राची, तनया तथा अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें