पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की मनीषा अव्वल

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय कॉलेज नौरा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा में विज्ञान विभाग द्वारा “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के उपलक्ष्य पर प्रतियोगी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मॉडल (वर्किंग व नॉन वर्किंग) तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रोफेसर अरुण दीक्षित ने शिरकत की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. अरुण दीक्षित, प्रो. आर एस चंदेल व प्रो. प्रदीप ने भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बढ़-कर कर भाग लिया गया जिसमें मॉडल (वर्किंग) में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र राहुल धीमान ने प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय वर्ष के ऋषभ व वंशिता ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी प्रथम वर्ष के आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। नॉन वर्किंग मॉडल में बीएससी तृतीय वर्ष की सुहानी, मनीषा, बबीता, दिव्यांशु ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष के राहुल धीमान ने द्वितीय स्थान और बीएससी प्रथम वर्ष के आर्यन चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की मनीषा ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की कविता ने द्वितीय स्थान ,और बीएससी द्वितीय वर्ष की प्रियंका व बीएससी तृतीय वर्ष की प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें