द्रोणाचार्य कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा मुख्यतिथि व महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं बीसीए बीसीए विभाग में बॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट व बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने मुख्यतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बॉलीबॉल में बीसीए की टीम विजेता रही। मुख्यतिथि राजेश राणा ने बॉलीबॉल प्रतियोगिता के बेहतर प्रदर्शन के लिए 2100 रुपये की राशि दी। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

ये दिन हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की आज 29 अगस्त 2022 को 117वीं जयंती है। वहीं महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने बच्चों को योग व मेडिटेशन करवाया।

सभी बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश शर्मा, कार्तिक सूद, अमित कुमार सहित समस्त अध्यापक व समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।