राष्ट्रीयकृत बैंक हरिपुर में खाेलें अपनी शाखाएं

उज्जवल हिमाचल। हरिपुर

हरिपुर में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं को खोले जाने की मांग के स्वर उठे हैं। लोग चाहते हैं कि हरिपुर में राष्ट्रीयकृत बैंक अपनी शाखाएं खोलें। ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुर में व्यापार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं, जिनके लिए पैसों के लेन-देन के लिए बैंक ही एकमात्र साधन है। आजकल पैसों का लेन-देन नकदी की बजाय बैंक के माध्यम से ज्यादा किया जाता है। इसीलिए वर्तमान हालात के मद्देनजर अगर विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं हरिपुर में खोली जाती हैं, तो ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित होगा।

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुर जैसे व्यापारिक क्षेत्र में के दो बैंक इस समय सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए कई बार लोगों को बैंकों की कमी खलती है। लिहाजा इस हिसाब से ग्रामीणों ने समय के हालात को देखते हुए विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं को खोलने की मांग की है। राकेश कुमार, विवेक कुमार, अनिल कुमार, सुधीश कुमार, चमन कुमार, राहुल कुमार, अंकुश कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र सिंह, प्रताप सिंह, अनूप कुमार, अंशु शर्मा, काव्य, संदीप, सूक्ष्म, रमन, विजय, स्वरूप, साहिल, संजीव व धीरज सहित अन्य लोगों ने इस मांग का समर्थन किया है।