पलियार में नवमी की छात्रा अंशिका ने अर्जित की छात्रवृति

राष्ट्रीय माध्यम सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ चयन

  पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलियार स्थित लंघा तहसील खुंडिया की छात्रा अशिंका राणा पुत्री अशोक कुमार ने  एनएमएमस (राष्ट्रीय माध्यम सह मेधा छात्रवृत्ति योजना ) परीक्षा पास करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अशिंका राणा नवमीं कक्षा में पढ़ रही है। अशिंका राणा को उक्त छात्रवृति पास करने से अब कक्षा नवमीं से कक्षा बाहरवीं तक रुपए एक हजार रुपये मिलते रहेंगें। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने व समस्त अध्यापक वर्ग ,छात्रवृत्ति प्रभारी कुलदीप राणा प्रवक्ता हिन्दी ने अशिंका राणा को व परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
अशिंका राणा के गाँव व इलाका वासियों में भी खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि पहली विद्यालय से किसी छात्र ने भाग लिया और छात्रवृति अर्जित की है।
इसके लिए स्कूल स्टाफ व प्रभारी बधाई के पात्र हैं। वही छात्रा आंशिका राणा ने इसका श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया है।