रावमापा द्रुब्बल द्वारा NCC कैंडिडेट्स ने लगाया वार्षिक ट्रेनिंग कैंप

NCC candidates organized annual training camp by Ravmapa Drubbal
रावमापा द्रुब्बल द्वारा एन.सी.सी कैंडिडेट्स ने लगाया वार्षिक ट्रेनिंग कैंप

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुब्बल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रुब्बल द्वारा NCC कैंडिडेट्स द्वितीय वर्ष वार्षिक ट्रेनिंग कैंप ( NCC ) में भाग लेने वाले 30 कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दें ये वार्षिक ट्रेनिंग कैंप पंडोह में 30 नवम्बर 2022 से 07 दिसम्बर 2022 तक आर्मी यूनिट मण्डी द्वारा आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ेंः तरोर स्कूल में जांचा बच्चों का स्वास्थ्यः अध्यक्ष एसएमसी

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 450 NCC कैंडिडेट्स ने विभिन्न प्रशिक्षण जैसे कि शूटिंग, ट्रेकिंग तथा ड्रिल आदि में प्रशिक्षण हासिल किया। रावमापा द्रुब्बल के NCC कैंडिडेट गौरव ने शूटिंग में स्वर्ण पदक, सुहानी ठाकुर ने सिल्वर मेडल तथा कनिका देवी ने मंच संचालन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इस अवसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालक राम भारद्वाज ने NCC कैंडिडेट्स बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उन्हें NCC महत्व के बारे में बताया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सरिता ठाकुर, CTO अनुज कुमार तथा समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।