तरोर स्कूल में जांचा बच्चों का स्वास्थ्यः अध्यक्ष एसएमसी

Children's health checked in Taror School: Chairman SMC
तरोर स्कूल में जांचा बच्चों का स्वास्थ्यः अध्यक्ष एसएमसी

उज्जवल हिमाचल। गोहर
जहां एक ओर सभी विभाग अपनी अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के RBSK आयुष विभाग के डॉ. मनीष शर्मा, डॉ रचना, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता हिमाचली व सुमन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरोर में 144 विद्यार्थिओं में से 132 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

यह भी पढ़ेंः रेनबो के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यार्थी स्वस्थ हैं तथा 6,7 विद्यार्थियों को सामान्य दन्त समस्या है व दो,तीन को आँख की समस्या बताई।

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय कि तरफ से स्वास्थ्य विभाग को भरपूर सहयोग मिला है। इस दौरान पाठशाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष गगन शर्मा और पाठशाला के प्रधानाचार्य हेमराज वर्मा सहित सभी अध्यापक वर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गगन शर्मा ने सभी उपस्थित स्वास्थ्य टीम सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।