केवल किशोर के देहांत पर एनडीआरएफ ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

जिला कांगड़ा पूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन के जिला कोषाध्यक्ष केबल किशोर शर्मा आज सुबह को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में देहांत हो गया। शाहपुर निवासी स्वर्गीय केवल किशोर शर्मा शुगर की बीमारी से पीड़ित थे और टांडा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । यह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से निरीक्षक पद से सेवा निवृत हुए थे।

संगठन के जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर, जिला सचिव बलदेव राणा, कुशल राणा जिला सचिव, सुभाष चंद जरियाल, ईश्वर दास, यशवंत परमार, इंद्रपाल सिंह, जगदीश चंद, हरबंस लाल आदि ने बताया कि स्वर्गीय केवल किशोर ईमानदार, कर्मठ प्रवति के इंसान थे इनके स्वर्गवास से इनके परिवार सहित जिला और प्रदेश संगठन को भारी क्षति हुई है उन्होंने उनकी आत्मा की शांति व शौकाकुल परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति, धैर्य देने की भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्यों ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस अवसर पर कमाडेंट 14 एनडीआरएफ बटालियन की ओर से निरीक्षक योगराज ठाकुर की टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें