नीट और जेईई परीक्षाओं पर रोक नहीं

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर नीट और जेईई मेन्स की परीक्षाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दी। अब नीट-यूजी परीक्षा 13 सितंबर से ही होगी। जेईई मेन 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। 17 अगस्त के फैसले पर पुनर्विचार के लिए छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। याचिका दायर करने वालों में पश्चिम बंगाल के मलय घटक, झारखंड के रामेश्वर ओरांव, राजस्थान के रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बीएस सिद्धू और महाराष्ट्र के उदय रवींद्र सावंत शामिल हैं। याचिका दायर करने वाले नेताओं का दावा था कि शीर्ष अदालत छात्रों के जीने के अधिकार को सुरक्षित करने में विफल रही है और उसने कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षाओं के आयोजन में आने वाली परेशानियों को नजरअंदाज किया है। जेईई मेन्स परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण दो बार टाल दी गई थी लेकिन अब एक से छह सितंबर के दौरान ली जा रही है।