बिजली विभाग की लापरवाही, जान पर भारी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दौहंदी के गांव दौहंदी में नेशनल हाईवे के साथ लगे बिजली बोर्ड का 33 केेवी का ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहा है। हालत यह है कि नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के साथ लगते इस ट्रांसफार्मर के फ्यूज और तारें भी खुली हैं। इस कारण बारिश के समय बिजली के ट्रांसफर से शार्ट सर्किट होना आम बात हो गई है। इससे आसपास रहने वाले लोगों की जान पर 24 घंटें खतरा मंडरा रहा है। ताजा घटनाक्रम मेें इस ट्रांसफार्मर चपेट में आकर एक बैल ने 4 दिनों तक जिंदगी और मौत के साथ जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। इसको लेकर स्थानीय निवासी एवंं प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त बीआर कौंडल ने प्रदेश पुलिस के डीजीपी को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफर के कारण आ रही मुशकिलों को लेकर विभाग के अधिकारियों पर विभागीय जांच और बेजुबान जानवर की मौत पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

मौके पर ट्रांसफर बिल्कुल एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली के साथ लगा हुआ है। लेकिन ट्रांसफार्मर में लगा स्विच बोर्ड जमीन से केवल तीन फुट ऊपर लगे है। इस कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में ये ट्रांसफार्मर निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन की जद में भी आ गया है। इस ट्रांसफार्मर को मौके से बदलने के लिए विभाग और फोरलेन प्रबंधन एक दूसरे पर जिम्मेवारी डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इस ट्रांसफार्मर के खतरे को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले 6 माह से विभाग को कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

जानकारी देते हुए बीआर कौंडल ने कहा कि बीते 20 अगस्त को बल्ह उपमंडल के दौहंदी गांव में लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में एक जोरदार धमाका हुआ। इस पर जब हम सब बाहर निकले तो इस ट्रांसफार्मर से शाक लगने के एक जानवर उसकी चपेट में आ गया। इस बात उन्होंने इसका सबूत अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर वायरल किया। इसके बाद विभाग ने बिजली बंद कर मौके से अचेत बैल को घसीट कर झाड़ियों में फैंक दिया। कौंडल ने कहा कि इसके बाद 4 दिन जिंदगी और मौत के जंग को हारते हुए बेजुबान बैल मर गया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है, जिसमें उनका बयान भी दर्ज हो गया है।

मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिषाशी अभियंता ई. विकास शर्मा ने कहा कि 20 अगस्त को टेलीफोन के माध्यम से नागचला के समीप एक बैल अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके उपरांत विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था। मौके पर ट्रांसफार्मर के साथ बैल गिरे होने के कारण जांच की गई और इसको लेकर पुलिस में भी एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से बैल पर चोट के निशान की जानकारी भी प्राप्त हुई है। इसमें जांच जारी है। ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआई को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।