इस देश में तीन सप्ताह मे तीन गुणा हुऐ कोरोना के नऐ मामले

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

सरकारी आंकड़ों मुताबिक बीते तीन सप्‍ताह के दौरान ही यहां पर हर रोज आने वाले नए मामलोंविश्व में कोरोना महामारी किसी भी देश का पिछा नहीं छोड़ रहीं है। पाकिस्‍तान में भी कोरोना के मामलों नऐ मामालों में रफ्तार आ रहीं है।  की संख्‍या में तीन गुना तेजी देखी गई है। नेशनल कमांड सेंटर एंड ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक 21 जून को देश में 663 नए मामले सामने आए थे जबकि बीते 24 घंटों में यहां पर 1828 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

हर दिन के साथ यहां पर कोरोना मरीज भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा शनिवार को देशभर में इससे 35 मरीजों की जान भी गई है। देश में अब तक 12 मामले डेल्‍टा वैरिएंट के भी सामने आ चुके हैं। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन के हवाले से बताया गया है कि इस तेजी की वजह जानकार बिजनेस और टूरिज्‍म सेक्‍टर को खोला जाना मान रहे हैं।