ऊना पुलिस ने पकड़ी 212 पेटियां अंग्रेजी शराब

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। ऊना

ऊना(भटोली) पुलिस के हाथ शराब की एक बड़ी खेप लगी है। दरसल यह घटना भटोली गांव की जहां भटोली पुलिस ने गाड़ी से 212 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला दर्ज कर छनबीन श्ुारू कर दी है।
शनिवार सुबह करीब 7बजकर 15 मिनट पर जब एएसआई प्रवेश कुमार साथियों के साथ मुख्य बाजार में गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली की भटोली गांव में एक दुकान के आगे एक गाड़ी तिरपाल से ढकी है। बताया गया कि गाड़ी में शराब है। पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी मिली। गाड़ी से 212 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इसमें 69 पेटी बीयर थी। पुलिस ने गाड़ी चालक बास निवासी राहुल शर्मा को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति खराबए भारत ने वापिस बुलाए दूतावास के कर्मचारी

शुरूआती पूछताछ के दौरान चालक का कहना है कि वह शराब शादी समारोह में ले जा रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी चालक की बात में कोई सच्चाई नहीं दिख रही थी। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों का मानना है कि शराब की अवैध तस्करी का मामला हो सकता है। गाड़ी चालक शराब तस्करों के दबाव में आकर सच्चाई बयान नहीं कर रहा है।सूत्र बताते हैं कि शराब तस्करों के तार पंजाब से जुड़े हो सकते हैं। गाड़ी चालक मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तहकीकात की जा