शिमला में आधार नवीनीकरण के लिए नए केंद्र स्थापित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बताया कि आधार कार्ड को बनाने तथा नवीनीकरण करने के लिए जिला शिमला के विभिन्न स्थानों पर आधार केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होंने जिला के निवासियों से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र के केंद्र में जाकर ही अपना आधार कार्ड बनवाएं। आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्रों की सूची के तहत अपने संबंधित केंद्र में जाकर आधार कार्ड बनवाने व संबंध कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है। जिला में ये आधार कार्ड केंद्र सुन्नी तहसील के तहसील आॅफिस सुन्नी में और ग्राम पंचायत कार्यालय मंढोलघाट।

शिमला के ग्राम पंचायत घर गुम्मा और ग्राम पंचायत रझाना, ग्राम पंचायत घर जुन्गा, बीएसएनएल ऑफिस शिमला। उपमण्डल रामपुर के उपमण्डल कार्यालय रामपुर, इंस्टीटयूट आॅफ प्लांट इम्पलीटेंशन चकटी, मिनी सेक्ट्रेट रामपुर। उपमण्डल चौपाल के ग्राम पंचायत घर सरेन, ग्राम पंचायत घर नेरवा, एचआरटीसी ऑफिस सांजौली पोस्ट ऑफिस थरोच, ग्राम पंचायत घर मकरोग, तहसील ऑफिस नेरवा, ग्राम पंचायत घर चैपाल, कुपवी के ग्राम पंचायत घर जुडुशिलाल। तहसील जुब्बल के तहसील आफिस जुब्बल। बसंतपुर के ग्राम पंचायत घर बसंतपुर।

उपमंडल रोहडू के बीडीओ ऑफिस रोहडू, एचपीएसईबी पुजारली। मशोबरा के ग्राम पंचायत घर पुजारली, ग्राम पंचायत घर जनेधघाट, पंचायत एण्ड विलेज आनंदपुर, ग्राम पंचायत घर टुटू। कोटखाई के तहसील ऑफिस कोटखाई एवं ग्राम पंचायत रामनगर। उपमंडल थियोग के उपमंडल कार्यालय थियोग, पंचायत भवन सतोग, ग्राम पंचायत बलग। तहसील ननखड़ी के ग्राम पंचायत घर देलठ, बीडीओ आॅफिस नारकंडा व नारकंडा के ग्राम पंचायत के सिहल। उपमंडल कुमारसेन के ग्राम पंचायत घर भरेड़ी में स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में आधार कार्ड कार्य करवाने से जहां समय की बचत होगी वही अन्य केंद्रो पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रीकरण से भी बचा जा सकता है।