न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने सांकेतिक धरने पर जाने की दी चेतावनी

भूषण शर्मा। नूरपुर

  •  न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने ली शपथ
  • जबतक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा
  • सरकार राजनीतिज्ञ और कर्मचारियों में कर रही है दोहरे मापदंड

नूरपुर ब्लाक न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस पर नूरपुर वजीर राम सिंह स्मारक परिसर में महात्मा गांधी की फोटो पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी विभागों के कर्मचारियों, अधिकारी वर्ग ने पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों अधिकारियों को वहाल करवाने की शपथ ली।

 

न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव गुलेरिया ने कहा कि पुरानी पेंशन वहाली के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों को जो पुरानी पेंशन व्यवस्था में रिटायर्ड हुए हैं उन सभी के सहयोग से ही सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवाने में सहयोग की अपेक्षा है। आज हमने शपथ ली है कि जबतक सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की वहाली नहीं होती है तब तक हम संघर्ष करेंगे । सरकार कर्मचारियों के साथ दोहरे मापदंड कर रही है। क्योंकि राजनीतिक जब एक बार शपथ ले लेता है तो भले एक -दो दिन रहता है उसे पुरानी पेंशन स्कीम के अन्तर्गत होता है और कर्मचारी पूरी सर्विस करने के बाद भी हकदार नहीं होता है।

न्यू पेंशन स्कीम महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि आज न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस है और प्रदेश भर मे सभी कर्मचारियों ने शपथ ली है कि जब तक हम में प्राण है तबतक हम पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे । हम सब 6 अक्तूबर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को एसडीएम के माध्यम से पूरे हिमाचल प्रदेश में ज्ञापन सौंपेंगे और 23 अक्टूबर को सभी जिलाधिश आफिस में जा कर सकेतिक धरना देंगे । हमारी प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम से अपील है कि वह हमारी इस समास्या पर ध्यान दें ।