अपने ही गांव काे पीने के पानी की नई योजना नहीं दे पाए विधायक : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत आज गांव सनोरा में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने लाेगाें काे विधायक की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि विधायक का पिछले पांच वर्ष में विकास का पिटारा बंद रहा, जो पिछले पांच वर्षाें में अपने सहोड़ा गांव के लिए पीने के पानी की नई योजना व सड़के और पुल न ला सका। उन्हाेंने कहा कि मैंने अपने समय काल के पश्चात हुए कार्यों का कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 वर्षाें में हर गांव के अंदर हुए विकास कार्यों का जायजा व अध्ययन कर रहा हूं।

सनोरा गांव में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू जनता से रू-ब-रू हुए व लाेगाें को संबाेधित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्हाेंने जनता को बताया कि मेरे पश्चात 12 वर्ष गुजर गए, लेकिन मेरे समय काल में लाई गई योजनाएं सड़के, पुल, पानी पीने की योजनाएं शिक्षा स्वस्थ की योजनाएं को मौजूदा नेताओं ने दफ़न कर दिया था, जिससे कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र 20 वर्ष पीछे पिछड़ गया। उन्हाेने कहा कि मैं कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जनता से मिलता रहा हूं व जनता भी मुझसे मिलती रही है और जनता कांगड़ा के विकास में पिछड़ने की बात बताती रहती है।

मेरे कार्यकाल के पश्चात कांगड़ा का विकास सिकुड़ता चला गया। जनता ने मुझे आगे बढ़ाने व आगे आने के लिए हिम्मत दी व होंसला बढ़ाया। इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में आया हूं। उन्हाेंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मेरे समयकाल की योजनाओं को, जो मैंने पास करवाई थी। चाहे उसमें विधायक प्राथमिकताएं या डीपीआर थी, जो मौजूदा विधायक ने दफ़न करवा दी थी, उन सभी योजनाओं को ठाकुर जयराम सरकार में आकर योजनाएं खुलवाई। अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के अंदर कोई न कोई विकास कार्य लगा हुआ है।

मौजूदा नेताओं ने विधानसभा में पहुंच कर मेरी विकास की सारी फाइलें डीपीआर विधायक प्राथमिकता दफन करवाई व अपने पिछले 5 वर्षाें में एक नई सड़क नया पुल नई पानी की योजना नहीं चला सके। उन्हाेंने कहा कि पिछले 5 वर्षाें में झूठे सगुफे छोड़कर झूठी डीपीआर झूठी विधायक प्राथमिकता से 5 वर्षाें गुजार दिए गांव के अंदर मेरे समय काल के कार्यों को जयराम सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है।

यह विधायक कितना निकम्मा होगा, जो 5 वर्ष में अपने गांव के लिए पीने के पानी की योजना तक नहीं ला सका, अब पीएम व सीएम ने गांव सहोड़ा, सनोरा, बैदी, भड़ियाड़ा, गगल, ढूगियारी, त्रैंमबला, महेरना, खडियाड़ा, तियारा, समीरपुर चकबन, समिरपुर व देहरियां के गांव को जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल के साथ नल व 18 करोड़ रुपए की योजना दी, जिसका काम जोरों-शोरों से चला हुआ है। इन गांव की 35000 जनता को फायदा पहुंचेगा। विधायक महाेदय यह अलाप मत गाओ की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं दूंगा विकास में सहयोग दें।