नूरपुर में व्यक्ति की हुई संदिग्ध मौत के मामले में आया नया मोड़

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति गेंही लगोड निवासी की संदिग्ध मौत का मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है। मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। आज अदालत में आरोपी महिला कमलेश कुमारी को चार दिन का पुलिस रिमांड मिला। नूरपुर पुलिस थाने के तहत गेही लगोड़ की पंचायत में 17 जुलाई को मदन लाल (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब मृतोक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी महिला कमलेश कुमारी (49) उर्फ गुड्डी को आज अदालत में पेश किया गया जहां आरोपी महिला कमलेश कुमारी को नूरपुर की सिविल सिनियर जज व अतिरक्त चीफ ज्यूडिशयल मजिस्टेरट कनिका चावला की अदालत में चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उल्लेखनीय है कि इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

लेकिन पुलिस की जांच के दौरान मृतक मदन लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में कुछ अहम तथ्यों के सामने आने के बाद पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया। सूत्रों की माने तो शव की डॉक्टरी जांच में भी सिर की चोट की बजाय पेट में लगी चोट से मौत की शंका सामने आई थी। इसके बाद मृतक की पत्नी द्वारा गांव के कुछ लोगों के सामने पति के साथ मारपीट की बात कबूलने का खुलासा हुआ।

जिसके बाद पुलिस ने इन कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की और इस तरह दोनों के बीच हाथापाई होने के कबूलनामे के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की छानवीन नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह कर रह है। जसवाल सिंह का कहना है कि यह मामला गांव में एक पडोसी की शिका़यत पर सीआरपीसी 174 की धारा में पंजीक्रत हुआ था।

पडोसीओं व गांववासीओं से जब इस मामले की पुछताछ की गई तब पत्नी से पुछताछ में यह खुलासा हुआ और पुलिस को यह मामला 302 आईपीसी में पंजीक्रत करना पडा़। पुलिस रिमांड में आरोपी महिला कमलेश कुमारी से गहनता से पुछताछ की जाऐगी। जनता के शुरू सहयोग से छानबीन करने से बाद पुलिस को असली हकीकत नजर आई।