राम लाल ठाकुर बोले-घोटाले करने में हिमाचल के लालू हैं विरेंद्र कंवर

बिलासपुर। सुरेन्द्र जम्वाल 

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग में घोटाले के आरोप लगाते हुए मंत्री विरेंद्र कंवर को हिमाचल प्रदेश का लालू प्रसाद यादव करार दिया है।बिलासपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राम लाल ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पशुओं का चारा खा गए थे उसी तरह हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर भी गौसदनों के नाम पर शराब पर लगाए गए उपकर के माध्यम से इक्कठे किए गए पैसों को डकार गए हैं जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि एम्स के निर्माण में बिलासपुर के कोठीपुरा फार्म बंद करना पड़ा लेकिन मंत्री ने फार्म की गायों को अपने चहेते लोगों को थोक के भाव बेच डाला जो कि बड़ा घोटाला है।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने जब अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाई तो यही मंत्री इन कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी मानने से इंकार कर रहे हैं जबकि यही कर्मचारी सरकार के विकास कार्यों को धरातल पर पूरा करते हैं।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिला की गोविंदसागर झील पूरे उत्तर भारत में मछलियों की आपूर्ति करती थी उसी झील में पिछले पांच साल से मछलियों की प्रोडक्शन घट कर मात्र दस प्रतिशत रह चुकी है और हजारों मछुआरे आज रोटी खाने को तरस रहे हैं । बाहरी राज्यों की मछली आज हिमाचल में आकर बिक रही है लेकिन विभाग सोया पड़ा हुआ है। उन्होंने विभाग पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मत्स्य विभाग हर साल मछलियों का करोड़ों बीज गोविंदसागर् और कोलडैम झील में डालने के दावे करता है लेकिन वह मछली गई कहां। इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।

रामलाल ठाकुर ने पशुपालन विभाग और मत्स्य विभाग में घोटालों के आरोप जडते हुए सभी मामलों की सीबीआई जांच की मांग की है।