रंग-बिरंगे फूलों से सजा श्री नैना देवी का दरबार, अलौकिक दृश्य मोह लेगा भक्तों का मन

सुरेंद्र सिंह सोनी। बिलासपुर

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला शुरू हो गया है। 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नव वर्ष मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कोविड के चलते श्रद्धालुओं के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर में नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नव वर्ष मेले के शुरू होते ही श्रद्धालुओं और पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ और पूजा अर्चना की। 4 दिन तक चलने वाले इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करके नव वर्ष का आगाज करेंगे। नव वर्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन, मंदिर न्यास और अन्य विभागों द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इस बार भई माता के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों लाइट और लडियों से सजाया गया है। क्विंटलों के हिसाब से फूल सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा मंदिर क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं।

पंजाब के लगभग 18 कारीगर दिन-रात मंदिर के सजावट में डटे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक नव वर्ष की पावन बेला पर माता श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे।

सेवा सोसायटी लुधियाना के प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि माता के दरबार में हर वर्ष नव वर्ष की पावन उपलक्ष पर मंदिर को फूलों से लाइटों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लंगर व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार लंगर व्यवस्था कोला वाला टोबा के संनटीना होटल में की गई है।