नवनियुक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने दियोटसिद्ध मंदिर में नवाया शीश

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध का औचनक निरीक्षण किया व बाबाजी की गुफा में शीश नवाया है। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने विगत दिवस जिला हमीरपुर का कार्यभार संभाला है। उपायुक्त हमीरपुर पहली बार दियोटसिद्ध मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबाजी की गुफा के दर्शन किए व बाबाजी का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास प्रशासन ने उपायुक्त देवाश्वेता बनिक का स्वागत किया।

नवनियुक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बाबाजी के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने दियोटसिद्ध मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को उचित आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलेगे इसके लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी।

गौर रहे कि 22 वर्ष की उम्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच में देश भर में 14वां रैंक प्राप्त करने के बाद देवाश्वेता बनिक को हिमाचल कैडर आवंटित हुआ था और उन्होंने कांंगड़ा जिला में एसडीएम के पद से अपना कार्यकाल आरंभ किया था। इसके बाद उन्होंने सुंदरनगर में भी एसडीएम और शिमला में एडीसी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। युवा अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने हमीरपुर के उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है।