लाेगाें ने विधायक के समक्ष उठाई अलग पंचायत की मांग

दौलत चौहान। जवाली

जवाली विधानसभा के अंतर्गत सिद्धाथा क्षेत्र की भलूं गांव को पंचायत का दर्जा दिए जाने के बाद विधायक अर्जुन ठाकुर का गांव में पहुंचने पर आज भाजयुमो नेता कवि ठाकुर के नेतृत्व में गांववासियों ने बैंड बाजों के साथ स्वागत किया। गौरतलब है भलूं गांव के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि उनकी अलग पंचायत बनाई जाए। लोगों ने यह मांग विधायक के समक्ष उठाई थी। इस अवसर विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि नई पंचायत के गठन पर गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि जयराम सरकार सभी के हित को ध्यान में रख कर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंचायतें विकास की गंगा होती है। आज जो भी केंद्र व प्रदेश से विभिन योजनाओं से पैसा आ रहा है, वह पंचायतों के माध्यम से खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के गठन से विकास में तेजी आती है। विधायक ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री द्वारा नई पंचायतों के गठन का विरोध करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल में ऐसा करने में नाकाम रहे और अब भाजपा की सरकार लोगों के हित में नई पंचायतें बना रही है, तो वह भ्रामक बयानबाजी करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन काल में एक गलत निर्णय के तहत कई ऐसे गांवों को नगर पंचायत में डाल दिया, जिसमें अति गरीब लोग रहते हैं, जिन्हें उनकी सरकार ने नगर पंचायत से बाहर करके गरीब लोगों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब पूर्व मंत्री इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दे रहे है। उन्होंने पूर्व मंत्री से पूछा कि वह ये साफ करें की वह नई पंचायतों के गठन के पक्ष में है या विपक्ष में है।

उन्होंने कहा कि अगर भलूं पंचायत का सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव होगा, तो पंचायत को 10 लाख मुख्यमंत्री व 10 लाख रुपए वह अपनी विधायक निधि से देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक के माध्यम से किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है। सरकार ने काऊ शेड स्कीम में अनुदान राशि 35 हजार से बढ़ा कर एक लाख कर दी है।