बीच सडक़ पर गुंडागर्दी, गाड़ी रोककर डंडे से पीटे युवा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश की सडक़ों पर शरारती तत्वों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है। इसको लेकर लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक वाक्या हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में देखने को मिला है, जहां कुछ युवकों ने गाड़ी से उतरकर एक अन्य गाड़ी में सवार युवकों की सरेआम डंडे से पिटाई कर डाली और बाद में गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए।

  • नेशनल हाईवे-21 पर शरारती तत्वों के कारनामे से सहमे लोग

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर के नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर कंट्रोल गेट के समीप कुछ युवक एक गाड़ी से उतरे और दूसरी गाड़ी में सवार युवकों की हाईवे पर सरेआम पिटाई कर डाली। युवकों की इस तरह से सरेआम की गई पिटाई के कारण हाईवे के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई और लोग इस घटना को देख सहम उठे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर इस तरह की घटनाओं को शरारती तत्व कैसे अंजाम दे सकते हैं। इन शरारती तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है या किसी राजनीतिक दबाव में पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। हाईवे पर इस तरह से सरेआम हुई मारपीट के बाद लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सडक़ों पर हो रही मारपीट की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए।

पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत

मामले को लेकर डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत से बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस के पास घटना की कोई शिकायत नहीं पहुंची है। अगर शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।