एनएचआई 105 आजकल लोगों के लिए सिरदर्द बना

सुरिंदर सिंह सोनी। नालागढ़

जैसे कि सभी को पता है कि लॉकडाउन के बाद उद्योगों में प्रोडक्शन ज्यादा होने के चलते रोजाना क्षेत्र से हजारों की संख्या में भारी वाहन देश के अलग-अलग राज्यों में उद्योगों से भेजे जाते हैं।  जिसके चलते एनएचआई 105, 24 घंटे व्यस्त रहता है जहां लोगों द्वारा एनएचआई की हालत खराब होने और आए दिन एनएचआई पर पड़े खंडों के कारण दुर्घटनाएं और मौतें होने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों की नींद तो जागी, मगर लोगों को उनको नींद से जगाना महंगा पढ़ रहा है। जहां बद्दी और नालागढ़ मे सिर्फ 16 किलोमीटर का फासला है जिसे लोग आसानी से अपने वाहन में 15 से 20 मिनट में आराम से तय कर लेते थे। मगर जब से अधिकारियों की नींद खुली है तब से नालागढ़ का सफर मिनटों की बजाय घंटों का हो गया है ।

  • औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते दिन की जगह रात में करवाना चाहिए सड़क कार्य जनता

विभाग द्वारा एनएचआई 105 पर रात की बजाय दिन में मरम्मत करवाने से रोजाना क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगा रहता है। जिसके चलते क्षेत्र में रह रहे लोगों उद्योगपतियों और कई बार तो अस्वस्थ लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि सड़क का कार्य दिन की बजाय रात में किया जाए , ताकि इस महामारी के दौर में और मंदी के दौर से गुजर रहे उद्योगपति और आमजन को क्षेत्र में लग रहे लंबे जाम से निजात मिल सके ।