एक ही परिवार में दो सप्ताह के बीच तीन मौतें

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्रंाम पंचायत समैला में पिछले दो सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के ऊपर दुखों का पहाड टूट पडा है। समैला गांव में एक ही परिवार में दो सप्ताह के भीतर तीन मौतें हो चुकी हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है। पिछले कल जिस महिला की एक निजि अस्पताल में मौत हुई है, कारण साफ कि वैसे भी समैला पंचायत पिछले करीव एक सप्ताह से कंनटेनमैंट जोन घोषित की गई है। यही कारण हैै कि इस क्षेत्र लगातार हो रही मौतों से लोग सहमे हुए हैं।

  • स्वास्थय विभाग के लिए वनी गले की फांस
  • स्वास्थय विभाग टीम से सहयोग नहीं कर रहे हैं लोग : बीएमओ

बताते चलें कि समैला गांव में पूर्व में सुरजीत के घर पर शादी समारोह हुआ था। शादी के दो दिनों के भीतर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसके कुछ दिनों बाद ही मृतक के बडे़ भाई की भी मृत्यु हो गई थी। तदोपरांत उसी परिवार एक महिला ने दम तोड़ दिया है, लेकिन महिला की मौत के पीछे क्या कारण रहें। इस बात का स्वास्थय विभागीय अधिकारियों को भी पता नहीं लग रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी, स्वस्थय विभाग की टीम ने उसका कोरोना टैस्ट लिया था, जिसकी रिपोर्ट नैगटिव आई थी।

विभाग ने कुछ दिनों एक ओर कोरोना टैस्ट करना था, तक तक उक्त महिला को परिवार के सदस्य अस्वस्थ होने के चलते उपचार के लिए पंजाव प्रांत में ले गए थे। वहां पर उक्त महिला की मौत हो गई। उक्त महिला की मौत किन कारणों से हुई यह विभाग के लिए भी एक पहेली बना हुआ है।

उधर, बीएमओ बड़सर नरेश कुमार ने बताया कि विभागीय टीम ने उक्त महिला का कोरोना टैस्ट करवाया था व महिला की रिपोर्ट भी कोरोना नैगटिव पाई गई थी। उन्होंने कहा कि उक्त महिला का पुनः टैस्ट करवाया जाना था, तब तक परिवार के सदस्य उन्हें ईलाज के लिए लुधियाना ले गऐ थे। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। मौत के क्या कारण रहे हैं।

इस बारे विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। बीएमओ ने कहा कि विभागीय टीम जब भी उक्त रैड जोन में कोरोना टैस्ट करने गई थी, तो लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके विभागीय टीम काे पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अग्रह किया कि अपने स्वस्थ के प्रति लापरही न बरतें।