जल्द बनकर कर तैयार होगा फैब्रीकेटिड अस्पताल : महेंद्र सिंह ठाकुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नेरचौक में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने नेरचौक में कोराना मरीजों के लिए बन रहे फैब्रीकेटिड अस्पताल के काम की प्रगति का भी जायजा लिया। इस मौके पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि फैब्रीकेटिड अस्पताल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि निर्माण का काम शुरु हो गया है और ये बहुत जल्द बनकर कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे नेरचौक अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा।


जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद स्थिति को शानदार तरीके से संभालने के लिए सभी डाॅक्टरों एवं सहायक स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की जय राम ठाकुर सरकार ने कोरोना को लेकर कड़े निर्णय लिए है और कोरोना मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर सुंदरनगर में बीबीएमबी अस्पताल को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी, सीएमओ मंडी देवेंद्र औकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।