पूर्व विधायक ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार जुबानी हमला बोला है। ठाकुर ने कहा कि किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं और किसान जगह-जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अंबानी और अडानी कॉर्पोरेट दोस्त का पुतला जला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 3 कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताने का दुष्प्रचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि पहले ही किसान कृषि संकट के चलते आत्महत्या कर रहा है और सरकार पूरी तरह से किसानों के प्रति संवेदनहीन हो गई है और कारपोरेट परस्त नीतियों को आगे बढ़ा रही है। पहले ही समर्थन मूल्य के ऊपर अनाज की कीमतें नहीं दी जा रही है। ऊपर से मंडियों को खत्म करके अनाज की खरीद बड़े कॉरपोरेट और व्यापारियों के हवाले इन कानूनों के तहत किया जाएगा। इससे किसान और भी गरीब हो जाएगा। ठाकुर ने कहा कि इसके विरोध में किसान सरकार से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

किसान विरोधी है नया कृषि कानून
सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि नया कृषि कानून किसान विरोधी है, जिसे विरोध के बावजूद लागू किया जा रहा है, जो गलत है। केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। ठाकुर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां किसानों का सम्मान होना चाहिए। दिल्ली जा रहे किसानों को कड़कती ठंड में रास्ते में रोककर पानी की बौछार डालना कहा तक न्यायसंगत है। उन्होंने किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन किया है और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग का भी पुरजोर से समर्थन किया है।