एक्शन में सरकार : कोविड वार्डों में सीनियर डॉक्टर देंगे सेवाएं

स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना मरीजों की देखभाल पर घिरी सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। कोविड वार्डों में अब सीनियर डॉक्टरों को सेवाएं देनी होंगी। स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हर दिन इसकी रिपोर्ट सचिवालय भेजने को भी कहा गया है। जितने दिन की ड्यूटियां होंगी, खत्म होने के बाद ये डॉक्टर होम आइसोलेट होंगे, उसके बाद दूसरे सीनियर डॉक्टर सेवाएं देंगे। नर्सें और पैरा मेडिकल स्टाफ भी रोटेशन में कोविड वार्ड में मरीजों को सेवाएं देंगे।

इक्का-दुक्का सीनियर डॉक्टर ही देख रहे मरीजों को

अभी वार्ड में पीजी और एमबीबीएस डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। इक्का दुक्का सीनियर डॉक्टर ही मरीजों को देख रहे हैं। हिमाचल में कोरोना से ज्यादातर 70 व इससे ज्यादा उम्र के लोगों की मौत हो रही है। दमा, किडनी रोगियों को यह बीमारी ज्यादा चपेट में ले रही है। इन लोगों को कोरोना वार्ड में सेवाएं देने के लिए सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। हिमाचल में अभी डेथ रेट 1.8 फीसदी है। सरकार इसको कंट्रोल करने में लगी है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सीनियर डॉक्टर रोटेशन में कोरोना वार्ड में अपनी सेवाएं देंगे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बारे में निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।