निफ्ट कांगड़ा दीक्षांत समारोह: डिग्रियां लेकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

अंकित वालिया। कांगड़ा

2 साल के अंतराल के बाद कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण, निफ्ट कांगड़ा ने अपने दो बैचों 2020 और 2021 के लिए आठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। यह पहली बार है जब निफ्ट कांगड़ा परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था।

मुख्य अतिथि माननीय उपेंद्र प्रसाद सिंह,आईएएस सचिव, कपड़ा मंत्रालय के द्वारा निफ्ट परिसर कांगड़ा के आठवें और नौवें बैच को क्रमशः 149 और 142 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्रियां लेने वाले विद्यार्थियों की आंखों में उनके सुनहरे भविष्य की चमक दूर से दिख रही थी। मेहनत का फल पाकर खुशी से झूम रहे थे।

बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस) के स्नातक फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन, फैशन और लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफ टेक) के छात्रों को स्नातक की उपाधि प्राप्त की गई।
दीक्षांत समारोह में निफ्ट के महानिदेशक शांतमनु आईएएस, डॉ (प्रो.) वंदना नारंग, डीन अकादमिक निफ्ट और आकाश देवांगन (आईआरएस) निदेशक, निफ्ट कांगड़ा शामिल रहे।

शिल्प बाजार उन सभी खूबसूरत कलाकृतियों का जीवंत प्रदर्शन था जो हिमाचली जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। कारीगरों ने इन उत्पादों को स्वयं प्रस्तुत किया और हमारे समाज में व्याप्त कला और संस्कृति के इन प्रतीकों को छात्रों की समझ हेतु सुधार करने में सहायता की। मुख्य अतिथि और सभी गणमान्य व्यक्तियों ने छवि गोयल- क्लस्टर पहल समन्वयक के प्रयासों की सराहना की। शिल्प बाजार में कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और किन्नौर से आए 50 कारीगरों ने हिमाचल के विभन्न शिल्प क्षेत्रों के सभी स्वदेशी शिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया।

सभी विभागों के छात्रों ने प्रदर्शनी में उत्पादों, वीडियो, ग्राफिक्स और शिल्प आधारित डिजाइन का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में निफ्ट कांगड़ा द्वारा सभी पूर्ण की गई परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया। सभी मौजूद लोगों ने पारंपरिक कांगड़ी धाम का आनन्द भी लिया।

दीक्षांत समारोह के बाद हिमाचली लोक गीत और नृत्य के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।
दीक्षांत समारोह में कई छात्रों ने विभन्न शैक्षणिक और नकद पुरस्कार प्राप्त किए। इनमे क्रमशः निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार और निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार छात्रों को दिए गए।

2020 में तितिक्षा टक्कर और नीतू सैनी ने क्रमशः निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार और निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। 2021 में सूर्यांश पांडे और शुभाशी अग्रवाल ने क्रमशः निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार और निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।