शिमला पुलिस को मिली सफलता, चिट्टा तस्करी मामले में नाइजीरियन व्यक्ति दिल्ली से गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

शिमला पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर हिमाचल व पंजाब में चिट्टा तस्करी का आरोप है। इससे पहले 2018 और 2019 में नाइजीरियन युवक एनडीपीएस अधिनियम के मामले में तिहाड़ जेल जा चुका है।

बता दें कि 16 सितंबर को न्यू शिमला में पांच युवक चिट्टे का सेवन करते हुए पाए गए थे। मौके से 1.93 ग्राम चिट्टा, सिरिंज, तौलने की मशीन आधे जले हुए नोट, लाइटर, फॉइल पेपर और चम्मच बरामद हुआ था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पंजाब के जीरकपुर से 49 वर्षीय शख्स को पकड़ा। उसके पास से 10.34 ग्राम चिट्टा भी मिला था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में नाइजीरियन युवक का नाम सामने आया।

पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से एक 38 वर्षीय नाइजीरियन युवक को धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी कमल वर्मा ने की है।