एनआईटी हमीरपुर आईटीआई जोगिंद्रनगर के छात्रों को दे रहा आवश्यक सॉफट कौशल प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दर नगर के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सॉफ्ट कौशल का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। 23 से 27 दिसम्बर तक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में आईटीआई जोगिन्द्रनगर के 43 प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक सॉफ्ट कौशल के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए आईटीआई जोगिन्द्रनगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि आईटीआई जोगिन्दर नगर से 43 प्रशिक्षणार्थी आवश्यक सॉफ्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों के लिए आवश्यक सॉफ्ट कौशल स्किल्स के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा प्रेक्टिकल हैंड्स ऑन सत्र, हर दिन विचार मंथन और इंटरेक्टिव सत्रों के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स और बुनियादी कंप्यूटर कौशल के व्यावहारिक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्रों में सुधार मूल्यांकन करने के लिए समीक्षा प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा। उन्होने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को उनकी व्यक्तिगत, पेशेवर व उद्यमशीलता की चुनौतियों में भी मदद करेगा।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईटीआई के विद्यार्थियों के साथ संस्थान के अनुदेशक संजीव कुमार व अनुदेशिका मोनिका भी एनआईटी हमीरपुर गए हैं। नवीन कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. एचएम सूर्यवंशी निदेशक एनआईटी हमीरपुर, प्रो. ललित कुमार अवस्थी निदेशक एनआईटी उत्तराखंड, प्रो. विनोद कुमार रजिस्ट्रार एनआईटी हमीरपुर, प्रो. अनूप कुमार डीन वेलफेयर तथा डॉ. नवीन चौहान प्रमुख सीएसई विभाग एनआईटी हमीरपुर ने किया है। इस दौरान संस्थान के प्रतिभागियों को पेशेवर व व्यक्तिगत विकास में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डाला।

संवाददाताः जतिन लटावा