एनआईटी ने लिया छात्रों की ट्यूशन फीस व अन्य तमाम शुल्कों को हटाने का फैसला

सुशील। हमीरपुर

कोरोनाकाल में एनआईटी हमीरपुर में छात्रों की ट्यूशन फीस के अलावा अन्य तमाम शुल्कों को हटाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को एनआईटी की बी ओ जी बैठक ऑनलाइन ही आयोजित करवाई गई जिस दौरान यह फैसला लिया गया। एनआईटी के डायरेक्टर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि इस दौरान पुराने छात्रों को 4300, जबकि नए छात्रों को 5250 अतिरिक्त शुल्क में राहत रहेगी।

उन्होंने बताया कि काेरोनाकाल में इससे पहले भी पिछले सेमेस्टर में भी यह फैसला लिया गया था, लो उसी को जारी रखते हुए इस समेस्टर में भी अतिरिक्त शुल्क को माफ करने का फैसला एनआईटी द्वारा लिया गया है। वहीं, एनआईटी हमीरपुर जल्द ही अंतिम वर्ष के शोधार्थियों को कैंपस में बुलाने की तैयारियों में भी जुट गया है। ऐसे में 30 के करीब शोधार्थी इस माह के अंत तक कैंपस में ही अपने शोध को आगे बढ़ाएंगे। इन तमाम छात्रों को कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही कैंपस में आने की अनुमति दी जाएगी। अन्य छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस ऑनलाइन ही लैब की सुविधा भी प्रदान की जा रही है ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई परेशानी ना आए।