बिना मास्क आए तो नहीं मिलेगा सस्ता राशन

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला में सस्ते राशन की दुकानों पर बिना मास्क पहने आए लोगों को राशन नहीं दिया जाएगा। डिपो संचालकों ने बाकायदा इस संबंधित नोटिस भी डिपो के बाहर लगाए हैं। कई डिपो संचालकों ने यहां तक अंकित किया है कि यदि उपभोक्ता मास्क नहीं पहनेंगे, तो उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। प्रशासन और विभाग ने पहले ही डिपो में सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहनने के निर्देश उपभोक्ताओं को दिए हैं, लेकिन कुछ डिपुओं में उपभोक्ता बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए राशन लेने पहुंच रहे हैं।

ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके मद्देनजर डिपो संचालकों ने बाकायदा नोटिस चस्पां कर उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है। दि लंबलू सहकारी सभा सीमित की दीवार पर भी बीते सप्ताह सहकारी सभा कमेटी ने नोटिस लगाकर बाकायदा मास्क लगाकर राशन लेने आने के लिए कहा है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इसके साथ ही अन्य डिपो में भी इस तरह के नोटिस लगाए गए हैं। सहकारी सभा लंबलू के प्रधान जसवंत चौहान ने कहा कि बिना मास्क आने वालों को राशन नहीं दिया जाएगा। उपभोक्ता सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखें। लॉकडाउन की अवधि में लोगों को निर्धारित संख्या में बुला कर राशन आवंटित किया जा रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही का कहना है कि डिपुओं में सामाजिक दूरी बनाकर और मास्क लगाकर ही राशन आवंटित करने के निर्देश दिए गए हैं।