पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए फूल

कार्तिक। बैजनाथ

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय पंडाेेल रोड में पूर्व विधायक किशोरी लाल की नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ के सदस्यों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल मालाएं व पुष्प अर्पित किए गए और उनकी उपलब्धियों को याद किया। कोरोनावायरस महामारी के चलते पूर्व विधायक ने सभीी लोगों सरकार केे आदेशों का पालन करने के लिए आग्रह किया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस दौरान उन्होंने रेहड़ी-फहड़ी वाले दुकानदारों को सेनिटाईजर और मास्क बांटे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेद्रं जम्बाल, रमेश चढा, मिलाप शर्मा, सतवंत शर्मा, हरि सिहं, अमित शर्मा, अजय कुमार, रविंदर राव, लाल चंद, पृथ्वी करोटी, मुकेश शर्मा, सुनील अवस्थी, सुरेश फुंगरी, रमेश भाऊ, सुमित सती, तारा चन्द, अनिल चौधरी व मुनीश शर्मा उपस्थित रहे।