कार्तिक। बैजनाथ
बैजनाथ के चोबीन चौक से बनान्दर सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण चोबीन चौक से लेकर रेलवे फाटक तक गणेश बाजार में 10 मई तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने बताया की बैजनाथ चोबीन चौक बनांदर सड़क के सुदृढ़ीकरण पर विभाग द्वारा लगभग साढे 5 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं और फाटक के पास 400 मीटर सड़क का निर्माण कार्य टाइल बिछाकर किया जाना है। उन्होंने कहा कि गणेश बाजार के समीप सड़क तंग है इसलिए वहां पर निर्माण कार्य के दौरान 10 मई तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान एंबुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए यह मार्ग खुला रहेगा। बाकी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग वाया घिरथोली जाने को कहा गया है। सहायक अभियंता ने बताया की सड़क के सुदृढ़ीकरण के दौरान जहां पर जरूरत होगी वहां पर विभाग द्वारा मोड़ों को चौड़ा किया जाएगा और सड़क व नालियां बनाई जाएंगी। सड़क के सुदृढ़ीकरण का यह कार्य ठेकेदार प्यारेलाल शर्मा को विभाग के द्वारा आबंटित किया गए है।