पेंशन प्रस्ताव के लिए अब नहीं करना पड़ेगा ग्राम सभा का इंतजार

एस के शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिलाभर में पेंशन प्रस्ताव के लिए अब पात्र लोगों को ग्राम सभा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब पंचायत सचिव पेंशन के पात्रों की अनुशंसा विभाग को करेंगे। पूर्व में अगर किसी को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ लेना होता था तो उसमें ग्राम सभा का प्रस्ताव जरूरी होता था। कोरोना काल में ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं हो रहा है। जिस कारण कई लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में खतरे हुए ग्राम सभा का प्रस्ताव जरूरी नहीं है, बल्कि अब सीधा पंचायत सचिवों से मान्यता प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान में जिला में 7 हजार 490 महिलाएं विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं और वृद्धावस्था पेंशन के तहत 25 हजार 336 बुजुर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने कहा कि अब पेंशन प्रस्ताव के लिए लोगों को ग्राम सभा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब जो लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हैं और इनका लाभ नहीं ले पा रहे हैं, पंचायत सचिव ही उनकी अनुशंसा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा था। जिस कारण कई लोग पेंशन लाभ से वंचित रह रहे थे और प्रक्रिया पूरी न होने के कारण विभाग में भी आवेदन कम प्राप्त हो रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।