नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा: अग्निहोत्री

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की गई है, जिसकी बदौलत नशा तस्करी से जुड़े अनेक अपराधी आज जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा या किसी भी विचारधारा से संबंधित क्यों न हो।

यह भी पढ़ेंः 50 KM एक्स्ट्रा सफर से छुटकारा, आवाजाही के लिए बहाल हुआ मंडी-पठानकोट NH

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के समीप स्थापित शराब के ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के संभावित दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलैहड़ में शताब्दी वर्षगांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें