50 KM एक्स्ट्रा सफर से छुटकारा, आवाजाही के लिए बहाल हुआ मंडी-पठानकोट NH

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर त्रिलोकपुर पुल से करीबन एक सप्ताह के बाद वाहनों को आवाजाही बहाल हो गई, जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। त्रिलोकपुर पुल की एप्रोच खिसकने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी तथा बसें व अन्य बड़े वाहन वाया जवाली होकर आवागमन कर रहे थे। वाहन चालकों को 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, तापमान में गिरावट

एनएच अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को दोषी ठहराते हुए इसकी प्रोटेक्शन वाल लगाने की जिम्मेदारी फोरलेन कंपनी को दी तथा भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसका कार्य किया। कार्य अभी शेष बचा है, लेकिन वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। एनएच अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम तुषार सिंह ने कहा कि पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें