हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह चलती रहेंगी गैर कोविड सेवाएं : डीसी

सुशील। हमीरपुर

डॉ. राधाकृष्णा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में गैर कोविड सेवाएं पहले की भांति सुचारू रूप से चलती रहेंगी। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि लोगों में इस तरह की भा्रंति पाई जा रही है कि मैडिकल कॉलेज को अन्य सेवाओं के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैडिकल कॉलेज में पहले से ही कोविड केयर सेंटर है जिसकी समय के साथ क्षमता बढाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टौणी देवी में कोविड केयर सैंटर बनकर तैयार है तथा शीघ्र ही काम करना शुरू कर देगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर मैडिकल कॉलेज में गैर कोविद सेवाओं को बंद करने के समाचार आ रहे थे, जिस पर उपायुक्त हमीरपुर ने लोगों को वास्तुस्थिति से अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में जरूरतमंदों को राशन इत्यादि पहुंचाने की तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना हमारे अधिकारी इस सम्दर्भ में सूचना इकट्ठी कर रहे हैं तथा पंचायत स्तर पर प्रतिनिधी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनां संक्रमित परिवारों में भी यदि राशन की किसी को समस्या आती है तो वे सीधे एसडीएम या हैल्पलाईन पर संम्पर्क कर सकते हैं।