लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें पंचायत सचिव: SDM

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपर एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय बीडीओ ऑफिस हॉल में पंचायत सचिवों तथा ग्राम रोजगार सेवकों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बीडीओ श्याम सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों को गति देने के लिये मनरेगा के तहत 260 कार्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधि सही तरीके से मनरेगा के सेल्फ तैयार करते हैं तो विकास कार्यों के लिये धन प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आती है।

उन्होंने पंचायत सचिवों से पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सेल्फ तैयार करते समय नए-नए कार्यों को शामिल करने तथा स्थानीय जरूरतों का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। उन्होंने लंबित पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के पंचायत सचिवों को निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायतों में करवाये गए विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना पट्ट शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत पंजीकृत लोगों के जॉबकार्ड नियमित रूप से अपडेट रखने के भी निर्देश दिए, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।